एक उत्तर प्रदेश वाला परिवार उत्त्तर प्रदेश छोड़ के महाराष्ट्र आया कमाने के लिए उसको दो लड़के हुए. छोटा लड़का अपने बड़े भाई को भैया भैया कहता था तो यह एक मराठी ने देखा कहा यह खुद भैया होक अपने बड़े भाई कको भैया भैया कहता है
महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश वालो को भैया भी कहा जाता है. तो वह से वो छोटा भाई अपने बड़े भाई को नाम से बुलाने लगा. वो जब ५ में आया तो उसे एक लड़की से टकरा गया और उन दोनों की आँखे एक दूसरे से टकरा गयी और लड़का लड़की को एक दूसरे से प्यार होगया
लेकिन दोनों को लगता था की यह मेरे से प्यार नहीं करता इसलिए कभी दोनों ने अपने बारे में बताया नहीं. लेकिन जब वो १२ में गए तो फाइनली लड़के ने थोड़ा हिम्मत करके बता दिया अपने दिल की बात और लड़की ने भी हां कर दिया.
५ साल तक वो एक दूसरे को डेट करते रहे लेकिन प्रॉब्लम आती है शादी के टाइम जब इन्हे अपने माता और पिता को कहना पड़ता है वो दूसरे जात की लड़की और लड़का से प्यार करते है लेकिन वो कह देते है और वो दोनों फॅमिली एक दूसरे से मिलने के लिए तैयार हो जाते है
दोनों फॅमिली आ जाती है एक साथ एक ही रूम में बात करने के लिए वो दोनों फॅमिली मू पे बहुत अच्छा अच्छा कहते है लेकिन वो नहीं चाहते एक दूसरे से रिश्ता करने का लेकिन अपने बेटे की ख़ुशी के लिए वो लोग मान जाते है और बाद में फॅमिली फॅमिली एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहते है.